लखनऊ। आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर व स्टूडेंट वेलफेयर के डीन समीर खांडेकर का निधन हो गया है। 55 वर्षीय खांडेकर को हार्ट अटैक आया था। शुक्रवार को आईआईटी कानपुर सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनको दिल का दौड़ा पड़ा और उनकी मौत हो गई। अपनी सेहत का रखें ध्यान और… समीर […]
लखनऊ। आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर व स्टूडेंट वेलफेयर के डीन समीर खांडेकर का निधन हो गया है। 55 वर्षीय खांडेकर को हार्ट अटैक आया था। शुक्रवार को आईआईटी कानपुर सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनको दिल का दौड़ा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
समीर खांडेकर आईआईटी कानपुर सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जैसे ही मंच से कहा कि अपनी सेहत का रखें ध्यान…तभी अचानक से उनके सीने में तेज दर्द उठा और पूरा शरीर पसीने से नहा गया। वो अचानक गिर पड़े। आईआईटी कानपुर के अन्य प्रोफेसर व कर्मी खांडेकर को लेकर कार्डियोलॉजी अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक 2019 में प्रोफ़ेसर को कोलेस्ट्राल की समस्या हुई थी। तभी से वो इसका इलाज करवा रहे थे। आईआईटी के प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक वह पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन अचानक से उनकी मौत हो गई। प्रोफ़ेसर समीर खांडेकर को डीन आफ स्टूडेंट अफेयर की भी जिम्मेदारी थी। समीर खांडेकर के निधन पर IIT के कई वरिष्ठ प्रोफेसरों व केंद्र सरकार के सचिव प्रो.अभय करंदीकर ने दुःख जताया है। बता दें कि प्रोफेसर का बेटा प्रवाह खांडेकर विदेश में रहता है। उनके लौटने पर ही अंतिम संस्कार किया जायेगा।