Friday, September 20, 2024

उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश, कृषि मंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बारिश से गेहूं की फसल काफी प्रभावित हो रही है. साथ ही प्रदेश के कई जगहों पर ओलावृष्टी की घटना भी सामने आई है. ऐसे में किसानों की मेहनत और पैसा पानी में बह रहा है. इन हालातों को देखते हुए आज प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया से बातचीत के दौरान ऐलान किया कि सरकार द्वारा इस नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दी जाएगी.

किसान भाइयों के साथ हैं

इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार सब किसान भाइयों के साथ है. इस दौरान उन्होंने बारिश के कारण 10 लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त की. उन्होंने मृतकों के परिवार जनों के लिए मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि मृतकों के परिवार को 4-4 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी.

कंपनियों के साथ होगी बैठक

कृषि मंत्री ने कहा कि दो दिनों की भारी बारिश में जिन किसानों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें मुआवजे की राशि देने के लिए आंकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने बीमा कराया है उन कंपनियों के साथ लखनऊ में बैठक करेंगे.

Latest news
Related news