Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Surrendered: बलिया फरार थानेदार ने गोला पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

Surrendered: बलिया फरार थानेदार ने गोला पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भरौली बॉर्डर पर छापेमारी कर अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे नरही थाने के थानेदार पन्नेलाल कन्नौजिया को रविवार को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस पन्नेलाल के गांव पहुंची। बलिया एसओजी ने उसकी पत्नी और परिवार को हिरासत में लेने […]

Advertisement
SHO surrendered
  • July 29, 2024 3:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भरौली बॉर्डर पर छापेमारी कर अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे नरही थाने के थानेदार पन्नेलाल कन्नौजिया को रविवार को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस पन्नेलाल के गांव पहुंची। बलिया एसओजी ने उसकी पत्नी और परिवार को हिरासत में लेने का दबाव बनाया।जिसकी खबर मिलने के बाद पन्नेलाल ने सरेंडर कर दिया। बलिया एसओजी उसे अपने सात लेकर थाने चली गई।

गिरफ्तारी के लिए लगाई टीम

भरौली बॉर्डर पर अवैध वसूली का पर्दाफाश करने वाले वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने आरोपित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए बलिया के साथ ही आजमगढ़ और मऊ की एसओजी टीमें लगाई थी। बलिया जिले के नरही थाने के निलंबित थानेदार पन्नेलाल की खोज में एसओजी की टीम ने गोरखपुर के गोला थाने क्षेत्र के भरसी गांव में स्थित उसके पैतृक निवास पर रविवार को पहुंची। पन्नेलाल के घर पर न मिलने पर टीम ने पूछताछ के लिए पत्नी और परिवार पर दबाव बनाया था। जिसकी SOG के पास पुख्ता सबूत थे। पन्नेलाल के फरार होने के बाद अपनी पत्नी से बात की थी।

गोला पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

पन्नेलाल की लोकेशन भी गोरखपुर जिले के आस-पास ही दिखाई दे रही थी। पन्नेलाल को उसकी पत्नी और परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी की सूचना मिली। जिसके बाद उसने एसओजी टीम से कहा कि यदि SOG की टीम उसकी पत्नी और उसके परिवार को छोड़े दे तो वह सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर देगा। बलिया SOG इस बात पर तैयार हो गए। पन्नेलाल दोपहर के बाद बाइक से घर पहुंचा और गोला पुलिस की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया।


Advertisement