Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कूड़ा डालने के विरोध में पथराव व नगर निगम के चालक से मारपीट, 20 से अधिक पर मामला दर्ज

कूड़ा डालने के विरोध में पथराव व नगर निगम के चालक से मारपीट, 20 से अधिक पर मामला दर्ज

लखनऊ : बिजौली स्थित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में कूड़ा डालने के विरोध में नगर निगम के वाहनों पर पथराव और चालकों से मारपीट के आरोप में 20 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीते दिन इस मामले […]

Advertisement
  • September 7, 2024 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ : बिजौली स्थित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में कूड़ा डालने के विरोध में नगर निगम के वाहनों पर पथराव और चालकों से मारपीट के आरोप में 20 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीते दिन इस मामले पर हुआ प्रदर्शन

शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे इस मुद्दे को लेकर सपा और कांग्रेस नेताओं समेत बिजौलीवासियों ने कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। महिलाओं ने बताया कि प्लांट में कूड़ा डंप किये जाने से चारों ओर तेज दुर्गंध फैल रही है. घर में खाना खाते समय मक्खियाँ भिनभिनाने लगती हैं। पानी में भी मक्खी गिर जाती है. इस वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। लोगों को उल्टी-खांसी जैसी समस्या हो रही है। सांस लेना मुश्किल हो गया है।

20 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

वहीं शाम को बदले मार्ग से कूड़ा डालने प्लांट जा रहीं गाड़ियों पर लोगों ने जमकर पथराव किया। ड्राइवरों के साथ हाथापाई की। इस घटना में चार-पांच चालक जख्मी हो गए। मौके से जान बचाकर ड्राइवर भाग निकले। ड्राइवरों ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराइ। .इस मामले में पुलिस ने 20 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Advertisement