Friday, October 25, 2024

सपा में फिर से टिकट बदलने की अटकलें तेज, टिकट कटने वाले प्रत्याशी से बोले अखिलेश, भीम को मिठाई खिलाओ!

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को संपन्न हुई वहीं दूसरी फेज की तैयारी जारी है। नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. वहीं प्रत्याशियों के टिकट भी काटे जा रहे है। टिकट कटने के बाद भी सपा नेता भीम निषाद ने हार नहीं मानी है। सोमवार को जिले में पार्टी के इकलौते विधायक ताहिर खान के साथ उन्होंने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके बाद भीम समर्थक खुशी मना रहे हैं। उधर, विधायक ताहिर खुलकर सामने आ गए हैं। इससे टिकट को लेकर अटकलबाजी एक बार फिर तेज हो गई है।

अखिलेश से मिलने पहुंचे थे विधायक

सपा के प्रदेश सचिव भीम निषाद का टिकट काटकर पार्टी ने पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को मैदान में उतार दिया है। इस फैसले के बाद पार्टी सीधे 2 धड़ों में बंटती नजर आ रही है। राम भुआल के खेमे में जहां दो पूर्व विधायक बताए जाते हैं, वहीं भीम निषाद की पैरवी अब खुलकर जिले के एकमात्र विधायक ताहिर खान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों ही पक्षों के लोग सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे, जहां एक पूर्व विधायक और विधायक ताहिर खान के बीच बहस भी हो गई। इसके बाद सपा प्रमुख से भीम निषाद, विधायक ताहिर खान और एक पूर्व जिलाध्यक्ष ने मुलाकात की। इस बारे में भीम निषाद और विधायक ताहिर खान खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं। दोनों ने सिर्फ इतना कहा कि जल्द ही बेहतर नतीजे सामने होंगे।

भीम को मिठाई खिलाओ!

बैठक में शामिल सूत्रों के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधायक ताहिर खान से कहा कि भीम को मिठाई खिलाओ। बाहर आकर विधायक ने भीम निषाद को खजूर खिलाए। अखिलेश के इस रवैये से ही भीम निषाद का खेमा उत्साहित बताया जा रहा है।

Latest news
Related news