लखनऊ। आज लोकभवन में अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई है। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तेजस फिल्म देखेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य नेता भी फिल्म देखेंगे। वहीं मौके पर फिल्म की अभिनेत्री कंगना रनौत भी मौजूद रहेंगी। बताया जा रहा है कि योगी सरकार […]
लखनऊ। आज लोकभवन में अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई है। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तेजस फिल्म देखेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य नेता भी फिल्म देखेंगे। वहीं मौके पर फिल्म की अभिनेत्री कंगना रनौत भी मौजूद रहेंगी। बताया जा रहा है कि योगी सरकार यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की भी घोषणा कर सकती है।
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है। ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ठंडी दिख रही। 27 अक्टूबर को रिलीज हुई कंगना रनौत की एक्शन फिल्म ‘तेजस’ दर्शकों को पसंद नहीं आई। करीब 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब परफॉर्मेंस किया है।
कंगना की फिल्म को पहले दिन ही दर्शकों से निराशाजक रिस्पॉन्स मिला था। तमाम तामझाम और धमाकेदार प्रमोशंस के बावजूद ये फिल्म पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई। शनिवार को 1.30 करोड़ और रविवार को इसने 1.20 करोड़ की कमाई की। तीन दिनों में यानी पहले वीकेंड पर फिल्म ने महज 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में अब कंगना रनौत सीएम योगी के लिए फिल्म का स्पेशल स्क्रीनिंग रख रही हैं।