लखनऊ। विधानभवन में सपा को बड़ा कार्यालय मिलेगा जबकि बीएसपी और कांग्रेस के दफ्तरों का आकार छोटा किया जायेगा। इसे लेकर विधानभवन में रेनोवेशन कार्य चल रहे हैं, जिसके बाद बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यालय शिफ्ट किए गए हैं। साथ ही विधानसभा की समितियों को आवंटित दफ्तर वापस ले लिया जायेगा और उन्हें भी दूसरे कार्यालय मिलेंगे।
इस वजह से लिया फैसला
दरअसल कम संख्या बल की वजह से बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों का आकार छोटा किया जाएगा वहीं सपा का बड़ा होगा। इन दिनों विधानभवन की साज-सज्जा कराई जा रही है। गलियारें नए डिजाइन में बनाये गए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के नेताओं के साथ हाल ही में बैठक की थी। जिसमें कार्यालयों में फेरबदल संबंधी बातचीत की गई थी। मालूम हो कि विधानसभा में कांग्रेस के दो जबकि बसपा के मात्र एक विधायक है।
आज सर्वदलीय बैठक
बता दें कि मंगलवार यानी 28 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। सदन की शुरुआत से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने आज 12.30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे। इस बार का विंटर सेशन ख़ास होने वाला है क्योंकि यह नए नियमों से संचालित होगा। इस बार सदन में बैनर और झंडा ले जाने कीअनुमति नहीं होगी। साथ ही अब मोबाइल फ़ोन भी नहीं ले जा पाएंगे।