लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। माफिया मुख़्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची से यह भी स्पष्ट हो गया है कि समाजवादी पार्टी और रालोद के रास्ते अलग हो चुके हैं। दरअसल जयंत चौधरी की पार्टी को दिए मुजफ्फरनगर की […]
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। माफिया मुख़्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची से यह भी स्पष्ट हो गया है कि समाजवादी पार्टी और रालोद के रास्ते अलग हो चुके हैं। दरअसल जयंत चौधरी की पार्टी को दिए मुजफ्फरनगर की सीट पर भी सपा ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अब तक 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। सपा की पहली सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 27 पर सपा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। सपा सांसद एवं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा शफीकुर्रहमान बर्क, अक्षय यादव, देवेश शाक्य, धर्मेंद्र यादव,उत्कर्ष वर्मा, आनन्द भदौरिया, अनु टण्डन, रविदास मेहरोत्रा, नवल किशोर शाक्य, राजाराम पाल, शिवशंकर सिंह पटेल, अवधेश प्रसाद, लालजी वर्मा, रामप्रसाद चौधरी, काजल निषाद को टिकट दिया गया है।