लखनऊ। अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाई जा रही है। आयोजित समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक समेत कई अन्य दिग्गज शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की। बता दें कि अनुप्रिया पटेल सोनेलाल पटेल की बेटी हैं।
बसपा के प्रमुख कुर्मी नेता थे सोनेलाल पटेल
डॉ. सोनेलाल पटेल ने अपना दल की स्थापना 4 नवंबर 1995 को की थी। इससे पहले बसपा के प्रमुख कुर्मी नेता के रूप में गिने जाते थे। 17 अक्टूबर 2009 को सोनेलाल पटेल का निधन हो गया जिसके बाद पार्टी की जिम्मेदारी उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने ली। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में अपना दल ने पीस पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा और 403 में से 2 सीटें जीती। अनुप्रिया पटेल पहली बार विधायक चुनी गईं। इसके बाद 2014 में भाजपा के साथ गठबंधन किया जिसमें अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनी। लेकिन इसी बीच मां कृष्णा पटेल के साथ राजनीतिक अनबन होने की वजह से अपना दल दो गुटों में बंट गया।
दो गुटों में बंटी पार्टी
अपना दल (सोनेलाल) की बागडोर अनुप्रिया पटेल के हाथों में है जबकि अपना दल (कमेरावादी) का नेतृत्व कृष्णा पटेल कर रही हैं। अपना दल (कमेरावादी) का सपा से गठबंधन है। वहीं पल्लवी पटेल सिराथू से सपा की विधायक हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में पल्लवी पटेल ने सिराथू विधानसभा सीट से डोटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मात दी थी। इसके अलावा अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।