Monday, November 25, 2024

Sonbhadra Rape Case: रेप मामले में BJP विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार, 15 दिसंबर को सजा का ऐलान

लखनऊ। यूपी के सोनभद्र से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड एक किशोरी से रेप केस(Sonbhadra Rape Case) में दोषी करार दिए गए हैं। सोनभद्र जिले के एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को बीजेपी विधायक को दोषी ठहराया। दुष्कर्म मामले में अब अदालत 15 दिसंबर को फैसला सुनायेगी। कोर्ट का फैसला सुनते ही विधायक को जेल भेज दिया गया।

न्याय की जीत हुई

वहीं अदालत के फैसले पर पीड़िता के भाई ने कहा कि न्याय की जीत हुई है। अभियोजन पक्ष की तरफ से आरोपी विधायक (Sonbhadra Rape Case) राम दुलार गोंड को 20 साल की सजा दिए जाने की मांग की गई है। बता दें कि विधायक रामदुलार गोंड के खिलाफ वर्ष 2014 से ही पॉक्सो एक्ट और 376 मामले की सुनवाई हो रही थी। रामदुलार गोंड दुद्धी विधानसभा से विधायक है।

जानिए मामला (Sonbhadra Rape Case)

अदालत ने 8 दिसंबर यानी शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामला 4 नवंबर 2014 का है। म्योरपुर थाना में पीड़िता के पिता ने रामदुलार गोंड पर प्रधान पति रहते रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। साथ ही रामदुलार गोंड पर पीड़िता का फर्जी स्कूल सर्टिफिकेट भी बनवाने का आरोप लगा है। आरोपी विधायक ने पॉक्सो एक्ट से बचने के लिए पीड़िता का जन्मतिथि बढ़ाया था। पीड़िता के स्कूल सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ कर उसे बालिग बता दिया गया।

Latest news
Related news