Monday, September 30, 2024

बाराबंकी में बारिश से बिगड़े हालात, मोहल्ले बने टापू, 600 लोगों को किया गया रेस्क्यू

लखनऊ। यूपी के कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश लोगों के लिए आफत बन गयी है। लगातार हो रही बारिश से राजधानी लखनऊ में आम लोगों का हाल बेहाल है। मूसलाधार हो रही बारिश से शहर में जगह -जगह पानी भर गया है। 24 घंटों की बारिश के बाद बाराबंकी शहर के हालात बेकाबू हो गए हैं। शहर के हज़ारों घरों में पानी भर गया है इससे सैंकड़ों परिवार सड़क पर आ गए हैं।

600 लोगों का रेस्क्यू

बाराबंकी जिले में भारी बारिश से सैलाब आ गया है। शहर में हालात इतने बिगड़ गए है कि घर में फंसे परिवारों के रेस्क्यू के लिए पुलिस को SDRF की मदद लेनी पड़ रही है। शहर के छाया चौराहा, कमरियाबाग और लखनऊ बस स्टाप के निकट पटेल तिराहे पर नदी की तरह पानी बह रहा है। आधे से ज्यादा शहरों में दो दिनों से बिजली नहीं आयी है। सोमवार को पूरे दिन 600 लोगों को स्टीमर की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

अब तक 19 की मौत

बता दें कि यूपी में तीन दिन हो रही लगातार बारिश ने सोमवार को हालात बेकाबू कर दिया। तेज बारिश की वजह से कई जिलों का हाल बेहाल है। अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत आयुक्त कार्यालय में जानकारी दी कि प्रदेश के प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, जालौन, संभल और रामपुर जिला में मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest news
Related news