लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में कल्किधाम मंदिर का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कल्किधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कृष्णम मौजूद हैं। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास को सौभाग्य मिला।
ज्यादा मजबूत बनकर सामने आये हम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पहली बार भारत उस मकाम पर है जहां हम अनुसरण नहीं कर रहे, उदाहरण पेश कर रहे हैं।आज पहली बार भारत को टेक्नोलॉजी और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है। सैकड़ों वर्षों तक हम पर इतने आक्रमण हुए। कोई और देश होता तो इतने आक्रमणों की चोट से नष्ट हो गया होता लेकिन हम डटे रहे और ज्यादा मजबूत बनकर सामने आये।
प्रमोद कृष्णम ने दिया था न्योता
मालूम हो कि श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के द्वारा कराया जा रहा है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। प्रमोद कृष्णम खुद प्रधानमंत्री मोदी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता देने गए थे। इस दौरान उन्होंने कई बयान दिए जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी, कई संत, धार्मिक नेता एवं अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए हैं।