Thursday, September 19, 2024

सहकारिता चुनाव में शिवपाल यादव ने लगाया बीजेपी पर फर्जी नामांकन का आरोप

लखनऊ: इटावा में सहकारिता चुनाव को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी के तनातनी देखी जा रही है. शनिवार को मंडी में संघ के सदस्यों के नमांकन के दौरान भी दोनों पार्टियों के बीच नोकझोंक देखी गई. आज सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव और बीजेपी की विधायक सरिता भदौरिया के बीच नोकझोंक देखने को मिली. यहां नमांकन के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर फर्जी नामांकन को लेकर आरोप लगाए.

शिवपाल ने लगाए आरोप…

मामले को बढ़ता देख उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि वहां अपने कार्यकर्ताओं की शिकायत पर शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे. शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग उनके लोगों को पर्चा दाखिल नहीं करने दे रहे हैं. वहीं कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिन लोगों को पर्चा दाखिल नहीं करना है वो लोग भी कार्यालय के अंदर बैठे हुए हैं.

सरिता भदौरिया ने कहा…

इस मामले में सरिता भदौरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज शिवपाल सिंह यादव जबरदस्ती कार्यालय में घुस आए और हमारे कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर कार्यालय से बाहर कर दिया और अपने पांच लोगों का फर्जी तरीके से नामांकन करा दिया. जब इसकी सूचना मुझे मिली तो मैं मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वो फर्जी पर्चा दाखिल करा चुके थे.

Latest news
Related news