Wednesday, October 2, 2024

कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ शफीकुर्रहमान बर्क का पार्थिव शरीर, उमड़ी भारी भीड़

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को निधन हो गया है। 94 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। बता दें कि मुरादाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। संभल सांसद के निधन से सपा में शोक की लहर दिख रही है। पार्टी ने उन्हें 2024 के चुनाव में भी अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं आज उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा।

राजकीय सम्मान के साथ विदाई

संभल सांसद का पार्थिव शरीर कब्रिस्तान के लिए रवाना हो गया है। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदा किया जा रहा है। जनाजे में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ा हुआ है। बता दें कि नगर की दरिया सिर कब्रिस्तान में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया जायेगा। डॉ शफीकुर्रहमान बर्क उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से सांसद थे। इतनी अधिक आयु होने के बाद भी काफी सक्रिय रहते थे। सभी मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते थे।

पीएम मोदी ने की तारीफ

विपक्षी पार्टी से सांसद होने के बाद भी पीएम मोदी ने शफीकुर्रहमान बर्क की संसद में तारीफ की थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क की सराहना करते हुए कहा कि 93 साल की उम्र होने के बावजूद वो इस सदन में बैठे हुए हैं। सदन के प्रति डा. बर्क की निष्ठा व यहां पर उनकी उपस्थिति सराहनीय हैं। बता दें कि सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क 5 बार सांसद रह चुके थे। इस बार भी लोकसभा चुनाव में उन्हें सपा ने टिकट दिया था।

Latest news
Related news