लखनऊ। पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आयी सीमा हैदर के कथित पति सचिन को लप्पू और झींगुर जैसा कहने वाली मिथलेश भाटी के विरोध में आज पंचायत होनी थी। जिसे पुलिस ने रोक दिया है। बता दें कि पुलिस ने पंचायत रोककर आयोजकों को हिरासत में ले लिया है। आयोजकों ने सीमा हैदर और सचिन के पक्ष में पंचायत का ऐलान किया था। इसमें सीमा हैदर के वकील के भी पहुंचने का प्लान था जो कि अब नहीं हो पाया है।
15 लोग पुलिस हिरासत में
मालूम हो कि रबूपुरा के आछेपुर गांव में लप्पू सा सचिन कहने मामले में मिथलेश भाटी के विरोध में पंचायत प्रस्तावित थी। जिसे पुलिस ने नहीं होने दिया और तकरीबन 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है। सारा मामला ‘लप्पू सा सचिन, क्या है सचिन में, झींगुर जैसी शक्ल है’ कहने वाली मिथिलेश भाटी से जुड़ा हुआ है। मिथिलेश के इस बयान पर सचिन और सीमा ने नाराजगी जताई थी और उसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी।
जानिए मामला
दरअसल रबूपुरा गांव की रहने वाली मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘क्या है सचिन में, लप्पू सा सचिन, झिंगुर जैसी शक्ल है, वो इससे प्यार करेगी..’ मिथिलेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिस पर लोग रील बना रहे हैं लेकिन अब मामला बढ़ गया है। इसे लेकर कुछ लोग मिथिलेश भाटी का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग सीमा और सचिन का।