Friday, September 20, 2024

देव दीपावली पर काशी की रौनक देख बोले PM मोदी, जय बाबा विश्वनाथ! यह दृश्य अद्भुत

लखनऊ। यूपी के वाराणसी में बड़े धूम-धाम से देव-दीपावली मनाई गई। गंगा घाट पर 12 लाख से ज्यादा दीये जलाये गए। इस ख़ास मौके पर देव दीपवाली के साक्षी बनने 70 देशों के राजदूत काशी पहुंचे। साथ ही 150 विदेशी डेलीगेट्स ने देव दीपावली की छटा देखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर काशीवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस उत्सव को अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय बताया।

यह दृश्य अद्भुत और अलौकिक

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि बाबा विश्वनाथ की पावन धरा काशी में लाखों दीये अपना दिव्य प्रकाश बिखेर रहे हैं। देव दीपावली पर यहां के घाटों का यह दृश्य अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय है। कई देशों के राजदूत भी इसके साक्षी बने। मैं इस पुण्य अवसर पर अपने सभी परिवारजनों के कल्याण की कामना करता हूं। जय बाबा विश्वनाथ!

यह दीया विश्वास का

वहीं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वजह से ‘देव-दीपावली’ का यह कार्यक्रम न केवल काशी का, बल्कि देश और दुनिया का एक ‘आध्यात्मिक घटना’ बन गया है। साथ ही सीएम योगी ने नमों घाट पर दीया जलाया। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा है कि यह दीया है…विश्वास का, विकास का, वैभव का, वसुधैव कुटुंबकम् का। देवाधिदेव महादेव की कृपा से समूची धरा इनके दिव्य आलोक से सदैव दीप्त रहे…हर हर महादेव!

Latest news
Related news