Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • संभल जामा मस्जिद की बढ़ाई गई सुरक्षा, दो रास्ते किए बंद, प्रशासन अलर्ट

संभल जामा मस्जिद की बढ़ाई गई सुरक्षा, दो रास्ते किए बंद, प्रशासन अलर्ट

लखनऊ: यूपी के संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर कहने के बाद इलाके में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. मस्जिद की सुरक्षा के लिए पीएसी और आरआरएफ की फ़ोर्स को तैनात किया गया है. इसके साथ ही मंदिर के दो रास्ते बंद कर दिए गए हैं. दो दिन पहले कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद का सर्वे किया […]

Advertisement
  • November 21, 2024 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: यूपी के संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर कहने के बाद इलाके में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. मस्जिद की सुरक्षा के लिए पीएसी और आरआरएफ की फ़ोर्स को तैनात किया गया है. इसके साथ ही मंदिर के दो रास्ते बंद कर दिए गए हैं. दो दिन पहले कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद का सर्वे किया था, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

पुलिस-प्रशासन अलर्ट

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर घोषित किए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं, मस्जिद की सुरक्षा के लिए कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी और आरआरएफ को तैनात किया गया है. एहतियात के तौर पर मस्जिद की ओर जाने वाली दो सड़कों को बंद कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी निगरानी कर रहे हैं.

29 नवंबर को अगली सुनवाई

बीते मंगलवार को संभल सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने की बात पर बहस हुई थी। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 29 नवंबर तय की. एडवोकेट कमिश्नर ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार शाम को ही मस्जिद का सर्वेक्षण किया था।


Advertisement