Saturday, September 28, 2024

दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची SDM ज्योति मौर्य, कर दी ये मांग

लखनऊ। यूपी की निलंबित SDM ज्योति मौर्य ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। बुधवार यानी 16 अगस्त को मीडिया में चल रहे फेक न्यूज़ को हटाने के लिए ज्योति ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

हटाया जाये निजी जिंदगी से जुड़ी खबरें

ज्योति मौर्य ने कोर्ट से अपील की है कि उनके खिलाफ मौजूद सभी सामग्री को हटा दिया जाये। उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरें, वीडियो, ऑडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया जाये। साथ ही मीडिया को बिना इजाजत के उनके निजी जीवन के बारे में कुछ भी न चलाने दिया जाये। बता दें कि ज्योति के खिलाफ उनके पति आलोक मौर्य ने धोखा देने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं।

जानिए मामला

दरअसल ज्योति मौर्य के पति आलोक का मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि हमने 2010 में शादी की थी। पत्नी को लोन लेकर पढ़ाया। उसका कोचिंग में दाखिला कराया और अब उसने मुझे ही धोखा दे दिया है। बता दें कि पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति और उनके पति आलोक के संबंध बिगड़ गए थे। ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से प्रेम-प्रसंग चल रहा है ऐसा पति की तरफ से आरोप लगाया गया था।

Latest news
Related news