Friday, November 22, 2024

ज्ञानवापी मस्जिद का होगा वैज्ञानिक सर्वेक्षण? आज होगी ‘सुप्रीम’ सुनवाई

लखनऊ। ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग के साइंस्टिफिक सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष के याचिका पर आज SC में सुनवाई होनी है। बता दें कि 12 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में ‘शिवलिंग’ का वैज्ञानिक सर्वे का निर्देश दिया था। इलाहाबाद HC के निर्णय के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर आज सुनवाई होनी है।

SC गया मुस्लिम पक्ष

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग का वैज्ञानिक सर्वे का आदेश दिया था, जिसके बाद मस्जिद परिसर में मौजूद शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होनी है। जबकि मुस्लिम पक्ष शिवलिंग की कार्बन डेटिंग के खिलाफ है। इस वजह से मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।

जानिए मामला

दरअसल कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान एक ढांचा मिला था। इस ढांचे को हिंदू पक्ष शिवलिंग बता रहा है तो मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह फव्वारा है। इसके लिए हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने याचिका दायर कर वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की मांग की थी।

Latest news
Related news