लखनऊ : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वाराणसी में भी भीड़ के कारण स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. ऐसी स्थिति अयोध्या में भी है. यह फैसला तब लिया गया है जब सोमवार यानी 17 फरवरी आज से स्कूल […]
लखनऊ : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वाराणसी में भी भीड़ के कारण स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. ऐसी स्थिति अयोध्या में भी है. यह फैसला तब लिया गया है जब सोमवार यानी 17 फरवरी आज से स्कूल खुलने थे.
बता दें कि प्रयागराज में रविवार को भीषण सड़क जाम लगा. वाहनों की लाइन लग गईं. मेला प्रशासन ने कहा कि एक बार फिर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. शहर में ट्रैफिक जाम को देखते हुए प्रयागराज में नर्सरी से 8वीं तक स्कूल 20 फरवरी तक तत्काल प्रभावित से बंद कर दिए गए हैं. कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया हैं. 21 फरवरी से पुनः स्कूल खुल जाएंगे।
बीएसए ने बताया कि छुट्टियों के दौरान स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। शिक्षक स्कूल आएंगे और वहीं से ऑनलाइन कक्षाएं ले सकेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले प्रयागराज में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल 16 फरवरी तक बंद कर दिए गए थे. आज 17 फरवरी से स्कूल खुलने वाले थे कि इससे पहले डीएम का नया आदेश आ गया.
वहीं, वाराणसी में भीड़ के चलते कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड स्कूल एक बार फिर 22 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं. वाराणसी के जिलाधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ से आ रही भीड़ की वजह से शहर में भीषण सड़क जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. इस वजह से स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.