Sunday, November 24, 2024

Scholarship: योगी सरकार का बड़ा निर्णय, संस्कृत के छात्रों को बढ़ाकर दी जाएगी स्कॉलरशिप

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने संस्कृत को प्रोत्साहन देने के लिए संस्कृत के छात्रों की स्कॉलरशिप बढ़ाने का निर्णय लिया है। योगी कैबिनेट ने 27 अगस्त यानी आजयोगी सरकार की कैबिनेट ने 24 साल बाद संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति को बढ़ाया गया है।

संस्कृत को प्रोत्साहन देने के लिए

प्रदेश में स्कूलों की कक्षा 6 और 7 के लिए 50 रुपये और कक्षा 8 के लिए 75 रुपये हर महीने के हिसाब से छात्रवृत्ति संस्कृत के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं कक्षा 9 से 10 के लिए 100 रुपये और उत्तर मध्यम कक्षा 11 और 12 के लिए 150 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इंटरमीडिएट के लिए 200 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति छात्रों को मिलेगी। ग्रेजुएशन के लिए 250 रुपये प्रतिमाह की दर से स्कॉलरशिप मिलेगी। दुनिया की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। इस बात को लेकर योगी सरकार की लोक भवन में कैबिनेट मीटिंग हुई.

छात्रों को वित्तीय सहायता

यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली। बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि गया कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है, इसलिए सरकार इस पर अपना पूरा ध्यान दे रही है। यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में संस्कृत विद्यालय और कॉलेज के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ोत्तरी की गई है। कक्षा एक से ग्रेजुएशन तक कक्षाओं में 50,100,150,200, 250 रुपये मासिक छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई है। इसमें आय वर्ग के बंधन को भी समाप्त कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को वित्तीय सहायता भी मिलेगी।

Latest news
Related news