Thursday, September 19, 2024

Sawan 2023: विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके हैं हाजिरी

लखनऊ: भगवान शिव के अतिप्रिय मास सावन में काशी बम-बम है। बाबा विश्वनाथ के धाम में रोजाना भक्तों का रेला आ रहा है। अंतिम सोमवार के आंकड़ों को जोड़ लें तो अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु बाबा दरबार में जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर चुके हैं। देश के किसी भी ज्योतिर्लिंग में श्रद्धालुओं का यह सबसे ज्यादा संख्या है।

अंतिम सोमवार में उमड़ा जनसैलाब

आज सावन की अंतिम सोमवारी है। बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। मंगला आरती से शुरू हुए जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है। गंगा तट से लेकर गर्भगृह तक बाबा की नगरी बोल बम के जयकारे से गूंज रही। बता दें कि अंतिम सोमवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ है, इस कारण सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है और सुरक्षाकर्मी एवं सेवादारों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

भक्तों पर हुई पुष्पवर्षा

बता दें कि सोमवार को बाबा विश्वनाथ की भव्य मंगला आरती की गयी जिसके बाद बाबा का दर्शन-पूजन शुरू हुआ। रविवार की रात से ही दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है। इस बीच भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गयी। हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन करने को मिल रहा है। बाबा के जलाभिषेक के लिए द्वारों पर पात्र लगे हुए हैं।

रुद्राक्ष से शृंगार

वहीं सावन के अंतिम सोमवार पर बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष शृंगार किया गया है। पूरा मंदिर परिसर रुद्राक्ष और फूलों से सजा हुआ है। इसके अलावा केदारघाट स्थित गौरीकेदारेश्वर मंदिर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, तिलभांडेश्वर महादेव समेत शहर के अन्य शिवमंदिरों में भी भक्तों की भीड़ लगी हुई है।

Latest news
Related news