Monday, September 30, 2024

सनातन धर्म शाश्वत… इसे कोई नहीं मिटा सकता, लखनऊ में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म पर अलग-अलग नेताओं के विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को लेकर हो रहा विवाद अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया है। यह पूरी दुनिया को यह संदेश देता है कि यह धर्म जाति, पंथ और मजहब से ऊपर उठकर संपूर्ण विश्व को अपना परिवार कहता है। इसका कोई आदि अंत नहीं है इसलिए इस पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है।

सनातन धर्म शाश्वत

बता दें कि लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…सनातन धर्म ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया है, यानी पूरी दुनिया हमारा परिवार है…हमारी माताएं और बहनें जब आटा गूथती और अगर कोई चींटी पास से गुजरती है तो वे उसे आटे का एक छोटा सा हिस्सा खाने के लिए देती हैं…सनातन धर्म शाश्वत है। दुनिया की कोई भी ताकत इसे नष्ट नहीं कर सकती।

फरवरी से लखनऊ में मिसाइलों का निर्माण

मालूम हो कि राजधानी लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। लखनऊ की विकास पर बात करते हुए कहा कि फरवरी से लखनऊ में मिसाइलों का निर्माण होने लगेगा। साथ ही शहीद पथ पर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। इसके अलावा शहर में 11 नए फ्लाईओवर बनाने और अवध चौराहे पर अंडर पास बनाने का भी प्रस्ताव है।

Latest news
Related news