Saturday, September 28, 2024

सहारनपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा… अब तक 9 की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

लखनऊ। यूपी के सहारनपुर में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ढमोला नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है। बता दें कि ट्रैक्टर-ट्राली में बच्चों सहित दर्जनों श्रद्धालु सवार थे। हादसे में 4 महिला 2 बच्चियों समेत कुल 9 लोगों की अब तक मौत हो हुई है जबकि कई लोगों की तलाश अभी भी जारी है। पानी में बहे लोगों की रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है।

सीएम ने जताया दुःख

बता दें कि सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र बोंदकी गांव में कल ढमोला नदी में चाब लेकर जा रहें श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी इसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो गयी है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

सीएम योगी ने दिया निर्देश

सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराया जाये। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है। ज़िला प्रशासन सहारनपुर को सीएम द्वारा निर्देश दिया गया है कि मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये।

Latest news
Related news