Wednesday, October 2, 2024

यूपी में डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 62 से बढ़कर हुई 65 साल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के डॉक्टरों को बड़ी सौगात दी है। योगी सरकार ने सरकारी चिकित्सकों की रिटायरमेंट उम्र 62 से बढ़ाकर 65 साल कर दी है। बता दें कि प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस बात की जानकरी दी कि उत्तर प्रदेश में यूपी में डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 62 से बढ़कर 65 साल हो गई है।

जानिए क्या बोले ब्रजेश पाठक

मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि चिकित्सकों की सेवानिवृत्त होने की उम्र सीमा को 62 से बढ़ाकर 65 किया जाएगा, अब वे 65 वर्ष के बाद ही सेवानिवृत्त होंगे। उन्हें किसी प्रशासनिक पद पर नहीं रखा जाएगा जिससे नीचे जो पदोन्नति पाने वाले चिकित्सक हैं उनके हितों की रक्षा हो।

मंगलवार को हुई थी बैठक

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को ही कैबिनेट बैठक में 21 प्रस्तावों में से 19 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। जिसमें यह फैसला लिया गया कि प्रांतीय चिकित्सा सेवा के चिकित्सकों को 62 साल की उम्र पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प दिया जायेगा। यदि वो प्रशासनिक पद छोड़कर अस्पतालों में चिकित्सक के रूप में काम करना चाहते हैं तो तीन साल और अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

Latest news
Related news