Saturday, September 21, 2024

ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान को लेकर बोले ओवैसी, उनका बस चले तो बुलडोजर चलवा दे

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना जायज नहीं है। अगर आप इसे मस्जिद कहते है तो विवाद होंगे ही। इसके अलावा इस मसले को सुलझाने के लिए उन्होंने मुस्लिम समुदाय को आगे आने को कहा है। सीएम योगी के बयान के बाद से यूपी की सियासत में खलबली मच गयी है। AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन औवेसी ने इस बयान को लेकर सीएम योगी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद पर सीएम के बयान को असंवैधानिक करार दिया है।

सीएम बुलडोजर चलवा दे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि सीएम जानते है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ASI की रिपोर्ट पर निर्णय देने वाला है इसी वजह से उन्होंने इस तरह का बयान दिया है। जिस जगह पर पिछले 400 सालों से मस्जिद है उसे आप दबाना चाहते हैं। सीएम योगी सांप्रदायिकता की राजनीति कर रहे हैं। उनका बस चले तो वो मस्जिद पर बुलडोजर चलवा दे।

जानिए सीएम ने क्या कहा था

बता दें कि एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने ज्ञानवापी पर अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी की दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर साक्ष्य की गवाही दे रही है। ज्ञानवापी में त्रिशूल और देव प्रतिमाओं का होना सच बता रही है। अगर हम इसे मस्जिद कहते है तो फिर विवाद होगा।

Latest news
Related news