Friday, September 20, 2024

Ramadan 2023: नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, भारी पुलिस बल की तैनाती

नोएडा: रमजान के महीने में एनसीआर के क्षेत्र नोएडा के एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दो समुदायों के बीच मचे इस विवाद को देखते हुए पुलिस ने वहां पर फोर्स की तैनाती कर दी है. इसके साथ ही इलाके का माहौल खराब ना हो इसको लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार मामले की देखरेख की जा रही है.

नमाज पढ़ने को लेकर विवाद

एक निजी चैनल के वेबसाइट के अनुसार यह जानकारी दी जा रही है कि नमाज पढ़ने को लेकर यह विवाद बिसरख थाना क्षेत्र का है, जहां स्थानीय हिंदू रहवासियों का कहना है कि सोसाइटी के लोगों का कहना है कि हमें अपने सोसाइटी के लोगों द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारी बस यह शिकायत है कि दूसरे सोसाइटी के कुछ लोग भी इस सोसाइटी में नमाज अदा करने आ रहे हैं, जिस कारण हमने इसको लेकर आपत्ति दर्ज की है.

दोनों पक्षों में आपसी सहमति

इस मामले पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोसाइटी के लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद यह फैसला लिया कि उक्त जगह पर नमाज अदा नहीं की जाएगी. इस बात पर सोसाइटी के दोनों पक्ष सहमत हैं.

पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा ) राजीव दीक्षित ने इस बात की जानकारी दी कि किसी भी घटना ना हो इसको लेकर एहतियात बरती जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है जिसको लेकर आने वाले समय में कोई भी ऐसा काम ना हो पाए जिससे इलाके का सौहार्दय खराब हो.

मामला सुलझ चुका है

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि घटना स्थल का माहौल बिलकुल ठीक है. इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई भी स्थिति खराब नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले को सुलझा लिया गया है. एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई खतरा उत्पन्न ना हो.

Latest news
Related news