लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 20 मिनट पर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस मौके पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहेंगे। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है।
बिना आमंत्रण न आएं अयोध्या
इसी बीच ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें आमंत्रण पत्र नहीं मिला है वो अयोध्या न आएं। अपने घर के पास बने मंदिरों में पूजा पाठ करें और दीप जलाकर दिवाली मनाएं। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को घर में बैठकर टीवी पर देखें। दरअसल चंपत राय का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में 25 हजार लोग आयेंगे या 25 लाख इसका कोई अंदाजा नहीं है। इसी वजह से उन्होंने रामभक्तों से आग्रह किया है कि बिना आमंत्रण के यहां न आये।
कई दिग्गज होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत कई बड़े नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, अक्षय कुमार, आशा भोंसले, सचिन तेंदुलकर, रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी निमंत्रण भेजा जा चुका है। ट्रस्ट ने इस समारोह में शामिल होने के लिए मशहूर टीवी सीरियल रामायण के कलाकारों को भी आमंत्रित किया है।