Thursday, September 19, 2024

Ram Mandir: भीड़ को देखे हुए परिवहन विभाग का फैसला, अयोध्या जाने वाली बसों पर लगाई रोक

लखनऊ। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद से मंगलवार से भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया गया है। रामलला की एक झलक देखने के लिए श्रद्धालु बेताब हैं। भीड़ कंट्रोल में नहीं आ रही है। आस्था के इस सैलाब को देखते हुए लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर रोक लगा दी गई है।

बसों पर लगी रोक

बताया जा रहा है कि राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ से अयोध्या जाने वाली स्पेशल बसों पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर परिवहन विभाग ने कहा है कि अगले आदेश तक ये बसें नहीं चलेंगी। वहीं जिन यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग कराया है, उनका टिकट कैंसिल करके पैसा रिफंड कर दिया जायेगा।

3 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जानकारी के मुताबिक आज 3 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं। वहीं इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन भक्तों को निरंतर दर्शन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। इसे देखते हुए डिप्टी कलेक्टर रैंक के 8 अफसरों को मजिस्ट्रेट ड्यूटी में तैनात किया गया है।

Latest news
Related news