लखनऊ। Ram Mandir Pran Pratishtha जिस ऐतिहासिक दिन का सभी राम भक्त 500 वर्षों से इंतजार कर रहे थे, वो अद्भुत दिन आखिरकार आ गया है। आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। कुछ ही घंटों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल […]
लखनऊ। Ram Mandir Pran Pratishtha जिस ऐतिहासिक दिन का सभी राम भक्त 500 वर्षों से इंतजार कर रहे थे, वो अद्भुत दिन आखिरकार आ गया है। आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। कुछ ही घंटों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अतिथि अयोध्या पहुंच रहे हैं। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संतों और धर्माचार्यों का स्वागत किया है।
साधु संतों का स्वागत
सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन! श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति ‘रामराज्य’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।
पीएम मोदी का स्वागत
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत का भी स्वागत किया है। उन्होंने लिखा कि प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, ‘नए भारत’ में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन हैं।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का स्वागत
सीएम योगी ने मोहन भागवत के लिए लिखा है कि प्रभु श्री राम की प्राण-प्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आरएसएस के माननीय सरसंघचालक आदरणीय मोहन भागवत जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!