Thursday, September 19, 2024

Ram Mandir Pran Prathistha: दुनिया ने देखी रामलला की मनमोहक छवि , तस्वीरों में कीजिये दर्शन

लखनऊ। 500 वर्षों के बाद रामलला आज राम मंदिर में विराजमान हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालस्वरूप रामलला की पूजा-अर्चना कर अनुष्ठान पूरा किया। लोगों को रामलला के अलौकिक स्वरूप का दर्शन प्राप्त हुआ।

रामलला के सिर पर सोने का मुकुट है और उनके गले में मोतियों का हार है। उन्होंने पीताम्बर धारण कर रखा है और हाथों में सोने के धनुष बाण से सुशोभित हैं।

पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की और इसके बाद प्रभु को दंडवत प्रणाम किया। अनुष्ठान के बाद उन्होंने रामलला की आरती उतारी।

मालूम हो कि रामलला की मूर्ति शालीग्राम शिला से बनाई गई है। इसकी आयु हज़ारों साल तक की होती है। रोली और चंदन लगाने से भी यह प्रभावित नहीं होगी।

Latest news
Related news