लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 20 मिनट पर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं इससे पहले आयोजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी तैयारियां करनी शुरू कर दी है। रेलवे भीड़ को देखते हुए देशभर से अयोध्या जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी। कहा जा रहा है कि एक हफ्ते तक अयोध्या के लिए 1000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चल सकती है।
फ्रंट गेट पर बनेगा राम का मुकुट
रेल मंत्रालय के मुताबिक अयोध्या रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण का काम इस साल 31 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा। इसमें स्टेशन की मौजूदा 5 हजार यात्रियों की क्षमता बढ़ाकर एक लाख यात्री तक किया जा रहा है। अयोध्या स्टेशन के दोनों तरफ मंदिर जैसे आठ पिरामिड बनाये गए हैं। जानकारी के मुताबिक फ्रंट गेट पर प्रभु श्री राम का मुकुट बनाया जायेगा।
कई दिग्गज होंगे शामिल
बता दें कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बीजेपी के कई दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत कई बड़े नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, अक्षय कुमार, आशा भोंसले, सचिन तेंदुलकर, रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भी निमंत्रण भेजा जा चुका है। ट्रस्ट ने इस समारोह में शामिल होने के लिए मशहूर टीवी सीरियल रामायण के कलाकारों को भी आमंत्रित किया है।