Friday, November 22, 2024

Ram Mandir Inauguration: 14 से 22 जनवरी तक UP के मंदिरों में होंगे भजन कीर्तन

लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 20 मिनट पर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अपने हाथों से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। वहीं 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश के मंदिरों में रामकथा का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर रामायण पाठ, भजन कीर्तन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने की तैयारी की गई है। प्रमुख सचिव संस्कृति ने सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों के लिए शासनादेश जारी किया है।

होटलों की बुकिंग होगी रद्द

बता दें कि आदेश जारी कर कहा गया है कि 14 से 22 जनवरी तक मंदिरों में दीप प्रज्वलन और दीपदान के साथ राम कथा प्रवचन, रामचरितमानस के पाठ व सुंदर कांड के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले कल सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और निर्माण स्थल पहुंचकर कार्य का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने आदेश जारी कर कहा कि राम मंदिर उद्घाटन में सिर्फ वहीं लोग शामिल होंगे जिनके पास निमंत्रण पत्र होगा। बाकी 22 जनवरी को अयोध्या के सभी होटल और धर्मशालाओं की बुकिंग रद्द कर दी जाएगी।

4 हज़ार संत आएंगे अयोध्या

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि नवस्थापित तीर्थक्षेत्रपुरम टिन का नगर बसाया गया है जिसमे छः नलकूप, छः रसोई घर और दस बिस्तरों वाला एक अस्पताल स्थापित किया जा रहा। देशभर के लगभग डेढ़ सौ चिकित्सकों ने इसमें क्रमिक सेवा के लिए अपनी स्वीकृति दी है। इसके साथ नगर के हर कोने में लंगर, भोजनालय, भण्डारा, अन्नक्षेत्र चलेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 4 हज़ार संतों को आमंत्रण भेजा गया है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का पूजन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा और काशी के गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, लक्ष्मीकांत दीक्षित (कर्मकांड) पूजा सम्पन्न कराएंगे।

Latest news
Related news