Thursday, October 24, 2024

Ram Mandir: राम मंदिर में बिजली कनेक्शन का काम पूरा, सीएम ने UPPCL को कहा धन्यवाद

लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 20 मिनट पर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी बीच रामलला के नवनिर्मित मंदिर में बिजली कनेक्शन(UPPCL)का काम पूरा हो गया है। इसकी जानकारी प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी।

UPPCL को किया धन्यवाद

सीएम योगी ने एक्स पर तस्वीरें साझा कर लिखा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम का निर्माणाधीन भव्य एवं दिव्य मंदिर आज विद्युत कनेक्शन से परिपूर्ण हो गया। इस राष्ट्र मंदिर को जगमग करने का अभूतपूर्व कार्य करने वाले यूपीपीसीएल का धन्यवाद। इस बहुप्रतीक्षित रामकाज के संपन्न होने की सभी रामभक्तों एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!

अपने घरों में 5 दीप जलाएं रामभक्त

बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, लालकृष्ण आडवाणी, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। वहीं राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सभी रामभक्तों से कहा है कि सभी 22 जनवरी को अपने घरों में 5 दीप जलाएं और आस-पास के मंदिरों में भजन कीतर्न कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हो।

Latest news
Related news