लखनऊ। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह (Ram Mandir )का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समारोह के लिए अवध में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। सभी को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी 25-26 जनवरी से अयोध्या में विशाल भंडारे का आयोजन करेगी।
बीजेपी कराएगी विशाल भंडारा
कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी देश के सभी प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं को अयोध्या में दर्शन और भोजन करायेगी। यह भंडारा 60 दिनों तक चलेगा। भाजपा संगठन, स्वयं समाज सेवियों और ट्रस्ट आदि के सहयोग से भंडारा करायेंगे। भंडारे के लिए कमेटियां बनाई गई हैं। बीजेपी सभी रामभक्तों को भंडारा कराएगी।
पीएम रखेंगे व्रत
इधर, बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 22 जनवरी को उपवास रखेंगे।16 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी का संकल्पित अक्षत अयोध्या पहुंचाया जाएगा। अक्षत आने के बाद से 7 दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जायेगा। पीएम के व्रत रखने को लेकर कहा जा रहा है कि शास्त्रीय विधि के मुताबिक यजमान को पूरे दिन व्रत रखकर सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे करने होते हैं। प्राण-प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथ होने हैं इस वजह से वो पूरे दिन उपवास रखेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पवित्र सरयू में स्नान करेंगे।