लखनऊ। राम लला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं। इस अवसर को खास बनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। पूरा देश इस ऐतिहासिक दिन को अपने आंखों से देखने के प्रतीक्षारत है। इसी बीच गुरुवार को सीएम योगी ने ऐलान किया कि 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
बंद रहेगा सभी कार्यालय
प्रदेश के मुखिया योगी ने गुरुवार को आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में चल रही तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन शिक्षण संस्थाओं के साथ सरकारी दफ्तरों को भी बंद रखा जाए। इसके अलावा वीवीआईपी मूवमेंट के दृष्टिगत अयोध्या जाने वाले हर प्रमुख मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाए।
सुरक्षा व्यवस्था का हो पुख्ता इंतजाम
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि समारोह में देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के प्रतिष्ठित जन, संत समाज आयेंगे। वहीं मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला और प्रयागराज में माघ मेला प्रारंभ हो रहा है। फर्रुखाबाद में प्राचीनकाल से ही कल्पवास की व्यवस्था है। साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है। ऐसे में यह समय बेहद संवेदनशील है। हमें सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करना है।
प्रदेश के ग्लोबल ब्रांडिंग का अवसर
सीएम योगी ने आगे कहा कि यह हमारे लिए प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का भी अच्छा अवसर है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन में लोग देव मंदिरों में भजन-कीर्तन करेंगे और शाम में ‘श्रीरामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक ऑडियो संदेश जारी किया है। जिसमें पीएम ने कहा है कि वो आज से 11 दिन तक रामलला के लिए विशेष अनुष्ठान करने वाले हैं।