Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कैबिनेट संग पहुंचे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कैबिनेट संग पहुंचे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन

लखनऊ। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या पहुंचे हुए हैं। सीएम के कैबिनेट सहित 133 सदस्यों का डेलीगेशन अयोध्या के दशरथ कुंड पर 100 करोड़ से बनने वाली माहेश्वरी समाज की धर्मशाला के भूमि पूजन समारोह में पहुंचे हैं। इसके बाद वो रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। रोम-रोम में हैं […]

Advertisement
  • March 11, 2024 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या पहुंचे हुए हैं। सीएम के कैबिनेट सहित 133 सदस्यों का डेलीगेशन अयोध्या के दशरथ कुंड पर 100 करोड़ से बनने वाली माहेश्वरी समाज की धर्मशाला के भूमि पूजन समारोह में पहुंचे हैं। इसके बाद वो रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।

रोम-रोम में हैं राम

अयोध्या पहुंचकर भजनलाल शर्मा ने कहा कि मुझे आज यहां अयोध्या शहर पहुंचकर खुशी हो रही है। मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं… मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है। राम हमारे रोम रोम में बसे हैं।

22 जनवरी को हुई प्राण-प्रतिष्ठा

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। इस दौरान उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत मंदिर के पुजारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने मंत्रोच्चारण और पूरे विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। 5 वर्षीय रामलला को भक्त बालक राम नाम से बुलाएंगे।


Advertisement