Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भाजपा के साथ खड़े हुए राजा भैया, राज्यसभा चुनाव में देंगे समर्थन

भाजपा के साथ खड़े हुए राजा भैया, राज्यसभा चुनाव में देंगे समर्थन

लखनऊ। कल यानी 27 फरवरी, मंगलवार का दिन उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए बड़ा रहने वाला है। दरअसल राज्यसभा की 10 सीटों पर मंगलवार को चुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर जबरदस्त राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है। इसी बीच जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने […]

Advertisement
  • February 26, 2024 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। कल यानी 27 फरवरी, मंगलवार का दिन उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए बड़ा रहने वाला है। दरअसल राज्यसभा की 10 सीटों पर मंगलवार को चुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर जबरदस्त राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है। इसी बीच जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का ऐलान किया है।

बीजेपी के साथ राजा भैया

राजा भैया ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनसत्ता दल का वोट एनडीए को मिलेगा। साथ ही वो मुख्यमंत्री के साथ रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। राजा भैया के इस ऐलान से सपा और भाजपा के बीच की लड़ाई और दिलचस्प हो गई है। बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ स्थित राजा भैया के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाक़ात की थी। इधर सीएम योग आज रात 8 बजे लोकभवन में एनडीए के सभी विधायकों और सहयोगी दलों के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन करेंगे।

सपा के लिए मुश्किल

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पूर्व नौकरशाह आलोक रंजन, अभिनेत्री जया बच्चन और रामजी लाल सुमन को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पल्लवी पटेल ने इन नामों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि वो सपा के खिलाफ जाकर वोटिंग करेंगी। इधर सपा के विधायक रमाकांत यादव और इरफ़ान सोलंकी जेल में बंद हैं जबकि एक विधायक का निधन हो चुका है। ऐसे में पार्टी के पास 111 की संख्या जुटा पाना मुश्किल लग रहा है।


Advertisement