लखनऊ। लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर शहरों में मंगलवार से मौसम अचानक बदल गया। देर रात राजधानी के कई इलाकों में हवा के साथ हल्की बारिश हुई। आंचलिक मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार मिश्र के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता […]
लखनऊ। लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर शहरों में मंगलवार से मौसम अचानक बदल गया। देर रात राजधानी के कई इलाकों में हवा के साथ हल्की बारिश हुई। आंचलिक मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार मिश्र के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता मौसम में इन बदलावों का कारण है। वहीं फरवरी माह में गर्मी जो बढ़ रही थी, उससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी समेत करीब 40 से अधिक शहरों में अगले दो दिन बरसात होने के आसार हैं। साथ ही करीब 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी। कुछ इलाकों में वज्रपात ओलावृष्टि के भी पूर्वानुमान है।
दिन में तेज धूप से पसीना छूटने के बाद मंगलवार रात को मौसम का मिजाज बदल गया, आंधी चलने के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। बादलों की गरज चमक के साथ शहर के साथ ही देहात में तेज बारिश और ओले पड़े। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी ओलावृष्टि हो सकती है। गुरुवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे के बाद मौसम बदल गया, तेज हवा चलने के साथ ताजगंज क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू हो गई। 7 बजे के बाद आंधी चलने लगी, गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई।
दिन में तेज धूप और रात में बारिश हुई। मौसम का मिजाज बदलने से वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। एसएन मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष DR नीरज यादव ने बताया कि तापमान में गिरावट आने और बारिश से वायरल संक्रमण तेजी से फैलेगा। इस मौसम में ठंडे पेय पदार्थ का सेवन ना करें। तेज बुखार आने के साथ सर्दी जुकाम और खांसी की समस्या हो सकती है। बच्चों को निमोनिया का खतरा है।
रात साढ़े आठ बजे सिकंदरा, आवास विकास कालोनी, भगवान टाकीज, एमजी रोड सहित कई इलाकों में ओले पड़े। पांच से 10 मिनट तक कई क्षेत्रों में ओले पड़े। कमला नगर, बल्केश्वर सहित कई इलाकों में 20 से 30 मिनट तक तेज बारिश हुई। बारिश और ओले से हवा में ठंडक महसूस होने लगी, रात में तेज हवा चली।
दिन में तेज धूप के बाद रात को ओले पड़ने से भी उमस कम नहीं हुई। रात को घरों के अंदर लोगों को पसीना आने लगा, लोगों को पंखा का सहारा लेना पड़ा। उमस बढ़ने से लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।