लखनऊ। प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की तरफ से 23 जिलों में ऑरेंज तो 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरेंगे। आगामी 3 मई तक राज्य में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मंगलवार को हुई बारिश में गाजियाबाद के कई इलाकें में जलभराव की स्थिति है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से अयोध्या में 2 और मिर्जापुर में 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
सोमवार को जमकर हुई बारिश
सोमवार को यूपी के 29 जिलों में बारिश हुई। मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 50.2 मिमी और कानपुर में 25 मिमी. बारिश दर्ज की गई। गाजियाबाद, नोएडा, अयोध्या, मथुरा , वाराणसी में तेज आंधी के साथ जमकर बरसात हुई। मथुरा में भारी बारिश के कारण बीएसए रोड पर जलभराव देखने को मिला। बेमौसम बारिश में जगह-जगह जलभराव हो गया। मथुरा की सड़कें तालाब बन गई। कई जगहों पर जलभराव में वाहन बंद पड़ें हुए मिले। वाहन चालकों को पानी में धक्का लगाना पड़ा।
यूपी के इन शहरों में सोमवार को हुई बारिश
मुरादाबाद- 50.4 मिमी.बारिश
चित्रकूट -24.5 मिमी.बारिश
फुर्सतगंज -15.0 मिमी.बारिश
अयोध्या – 12.8 मिमी.बारिश
गोरखपुर -11.0 मिमी.बारिश
आजमगढ़ -6.5 मिमी.बारिश
लखनऊ -3.0 मिमी.बारिश
कानपुर -1.8 मिमी.बारिश