Friday, November 22, 2024

Railway Station: यूपी में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले , धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे जाएंगे

लखनऊ। नॉदर्न रेलवे ने लखनऊ डिवीजन के 8वें रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। अब इन स्टेशनों के नाम धार्मिक स्थलों , आध्यात्मिक गुरुओं और महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे। इस लिस्ट में जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के नाम शामिल है।

कासमपुर स्टेशन का नाम जायस होगा

नॉर्दन रेलवे स्टेशन ने यूपी के लखनऊ डिवीजन के 8वें रेलवे स्टेशनों के नाम बदले हैं। इन सभी स्टेशनों को अब धार्मिक स्थलों,महापुरुषों और आध्यात्मिक गुरुओं के नाम से जाना जाएगा। नॉर्दन रेलवे के सर्कुलर में उप मुख्यमंत्री मैनेजर हरी ओम का कहना है कि कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन का नाम जायस सिटी होगा। जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम के नाम पर रखा जाएगा। मिश्रौली स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम के नाम से जाना जाएगा।

फुरसतगंज का नाम तपेश्वर

इसके अतिरिक्त बनी स्टेओशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी के नाम पर रखा गया है। अकबरगंज स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान रखा जाएगा। वहीं फुरसतंगज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वर धाम रखा जाएगा। अमेठी स्थित फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम वहां के तपेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा।

Latest news
Related news