लखनऊ। यूपी के रायबरेली(RaeBareli) में एक डॉक्टर ने दो बच्चों और पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आत्महत्या कर ली थी। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को आये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि डॉक्टर ने बड़ी बेरहमी से पत्नी व बच्चों का क़त्ल कर दिया। बता दें कि रायबरेली में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना परिसर स्थित हॉस्पिटल में डीएमओ के पद पर तैनात नेत्र सर्जन ने पत्नी और बच्चों के साथ ख़ुदकुशी कर ली थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
वहीं बुधवार को आये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने आधे घंटे के अंदर ही पूरे परिवार का क़त्ल कर दिया। उसकी पत्नी के सिर पर आठ, बेटी को सात, जबकि चार वर्षीय आरव के सिर पर पांच चोटें आई थीं। 45 वर्षीय डॉ. अरुण सिंह का शव मंगलवार को उनके सरकारी आवास में फंदे से लटकता मिला था। आरेडिका में तैनात डॉ. अरुण सिंह का शव मंगलवार को उनके सरकारी आवास में फंदे से लटकता मिला था। डॉक्टर की पत्नी अर्चना, बेटी अदीवा (12) और आरव (4) के शव बेड पर पड़े मिले। जिला मुख्यालय पर डॉक्टरों के तीन सदस्यीय पैनल ने चारों शवों का पोस्टमार्टम किया और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई।
जानिए मामला
बताया जा रहा है कि घटना रविवार की है। इसके बाद से डॉक्टर और उसके परिवार को इलाके में नहीं देखा गया था। जब दो दिनों तक डॉक्टर अस्पताल में नहीं आया तो उसके साथी घर पहुंचे तो उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी हुई। वहीं एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मामले के बारे में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि डॉक्टर आंखों का स्पेशलिस्ट था। वह डिप्रेशन से जूझ रहा था। अपने बच्चों को मारने के बाद उसने हाथ की नसे काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जब वह इसमें सफल नहीं हुआ तो फांसी लगाकर जान दे दी।