लखनऊ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर सवाल उठाये हैं। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। धिक्कार है प्रियंका गांधी ने […]
लखनऊ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर सवाल उठाये हैं। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर सरकार से कई सवाल किये हैं। उन्होंने कहा कि बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है।
बता दें कि छात्रा द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक वह अपने छात्र दोस्त के साथ देर रात छात्रावास जा रही थी। तभी बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने आईआईटी बीएचयू कैंपस में उन्हें पकड़ लिया और दोनों को अलग-अलग जगहों पर ले गए। इसके बाद वो छात्रा के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने लगे। साथ ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया। छात्रा के चीखने-चिल्लाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
बीती रात हुई घटना को लेकर आईआईटी बीएचयू कैंपस के छात्र-छात्राओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। आक्रोशित छात्र-छात्रा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आईआईटी बीएचयू प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस तरह की घटना यहां पर अक्सर होती है। उनका कहना है कि लगातार निदेशक से कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की गई लेकिन अब तक यह काम नहीं हुआ। कैंपस पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से युक्त नहीं है।