Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ईद और नवरात्र को लेकर तैयारी पूरी, एडीजी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

ईद और नवरात्र को लेकर तैयारी पूरी, एडीजी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

लखनऊ। जुमा अलविदा,ईद और नवरात्र से पहले बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई। उन्होंने नौ जिलों के सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने व विवेचकों को स्मार्टफोन वितरण संबंधी निर्देश […]

Advertisement
ADG gives instructions
  • March 22, 2025 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। जुमा अलविदा,ईद और नवरात्र से पहले बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई। उन्होंने नौ जिलों के सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने व विवेचकों को स्मार्टफोन वितरण संबंधी निर्देश दिए गए।

टैक्सी स्टैंड हटाने का अभियान

एडीजी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि अवैध वाहनों और टैक्सी स्टैंड को हटाने के लिए खास अभियान चलाया जाएगा। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा (नेपाल बॉर्डर) से सटे इलाकों में निगरानी बढ़ाई जाएगी। एडीजी ने कहा कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खास पेट्रोलिंग की जाए। रंजिशन हत्या और धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों की समीक्षा कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट और डकैती की घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। साथ ही इलाके में कार्रवाई सुनिश्चित कार्रवाई करें।

जल्दी होगी नई आरक्षियों की ट्रेनिंग शुरू

एडीजी ने बताया कि बरेली जोन में कुल 7,461 नए आरक्षियों की भर्ती की गई है, उनका प्रशिक्षण जल्द ही शुरू होगा। इनमें 5,968 पुरुष आरक्षी और 1493 महिला आरक्षी हैं, जो चयनित किए गए हैं। बदायूं जिले में 1219, पीलीभीत में 657, बरेली जिले में 1,473, बिजनौर में 1,181, शाहजहांपुर में 1062, संभल इलाके में 710, मुरादाबाद में 514, अमरोहा में 286 और रामपुर में 359 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एडीजी ने कहा कि प्रदेश में किसी तरह का कोई विवाद न पैदा हो। प्रदेश में अमन और शांति बनी रहे।


Advertisement