लखनऊ। इज़राइल और फ़िलिस्तीन के बीच हो रहे जंग का आज सातवां दिन है। इस जंग की शुरुआत शनिवार 7 अक्तूबर को हुई थी। जब गाजा पट्टी से हमास ने इज़राइल पर अत्याधुनिक मिसाइल से हमला किया था। जिसके बाद पलटवार करते हुए इज़राइल ने भी गाजा पट्टी पर अत्याधुनिक बमबारी की। इस युद्ध में अब तक हज़ारों नागरिक मारे जा चुके हैं जिसमे महिलायें, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
बेगुनाहों के लिए मांगी गई दुआ
आज राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम धर्म के लोगों ने इज़राइल और फ़िलिस्तीन के लोगों के लिए दुआ की। शिया वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना कलबे जव्वाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि यह जंग बंद हो जाए क्योंकि इस जंग में गुनाहगार कम और बेगुनाह ज़्यादा मारे जा रहे हैं। साथ ही बमबारी में छोटे मासूम बच्चे भी बेरहमी से मारे जा रहे हैं। मौलाना कलबे जव्वाद ने कहा कि दुनिया भर में मोदी जी बहुत शक्तिशाली हैं इसलिए उनसे गुज़ारिश है कि जंग बंद हो और उसके बाद बातचीत से मसले का हल निकाला जाए।
खत्म हो फ़िलिस्तीन में भड़की हिंसा
वहीं सुन्नी धर्म में धर्मगुरु मौलाना ख़ालिद रशीद ने बताया कि जुमे की नमाज़ के बाद दुआओं का सिलसिला जारी है। फ़िलिस्तीन में अमन और शांति क़ायम हो इसके लिए दुआ की गई हैं। साथ ही वहां भड़की हिंसा भी ख़त्म हो इसके लिए दुआ की गई हैं। मौलाना ख़ालिद रसीद ने इस दौरान आवाम से अपील करते हुए कहा कि हमे अपने मुल्क में हर हालात में अमन और शांति बरकरार रखें।