लखनऊ। रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी समेत पूरे भारत के लोग तैयार हैं। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही है। वहीं इस दिन का इंतजार गर्भवती महिलाओं को भी है। दरअसल महिलाएं प्रसव के लिए 22 जनवरी का दिन चुन रही हैं।
मृगशिरा नक्षत्र में जन्म ले बच्चे
मृगशिरा नक्षत्र में अपने बच्चों को जन्म देकर महिलाएं उस दिन को हमेशा के लिए खास बनाना चाहती हैं। बता दें कि जिन महिलाओं को डॉक्टरों ने प्रसव की तिथि जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में दी है। उन्होंने इच्छा जताई है कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को हो। वो अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान का नाम राम-जानकी पर रखेंगी। जिनके प्रसव की तिथि पहले से ही 22 तय है उनकी ख़ुशी का तो ठिकाना नहीं है।
खास दिन गूंजे किलकारी
प्रयागराज के 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी और निजी अस्पतालों में 22 जनवरी को 250 से अधिक महिलाओं ने गर्भस्थ शिशुओं के जन्म देने की इच्छा व्यक्त की है। ये चाहती हैं कि प्राण -प्रतिष्ठा वाले दिन ही उनके घर में किलकारी गूंजे। इसे लेकर प्रयागराज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिया सिंह ने कहा कि गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो चाहती हैं कि उनका बच्चा उसी दिन जन्म लें।