Friday, November 22, 2024

प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को चेताया, कहा- राम के खिलाफ न जाएं

लखनऊ। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बेबाक राय को लेकर जाने जाते हैं। अक्सर अपने पार्टी से मुखर होकर बयान देते हैं। इसी बीच वो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में ‘इंडिया न्यूज मंच’ कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।

डीएमके का नया मतलब…

‘मंच’ कार्यक्रम में सनातन धर्म को लेकर किए गए सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि सनातन धर्म पर किसी का एकाधिकार नहीं है। जो सत्य है वही सनातन है। इसके अलावा उन्होंने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित टिप्पणी पर अपनी बात रखी। उन्होंने तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके का नया मतलब बताते हुए उसे डेंगू, मलेरिया और कोढ़ कहा।

राम के खिलाफ न जाएं कांग्रेस

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ये कहता हूं कि कांग्रेस भगवान राम के खिलाफ न जाए। मेरा कांग्रेस आलाकमान से हमेशा यही कहना है कि जब तक पार्टी के पुराने चेहरों को नहीं बदला जाएगा हम चुनाव नहीं जीत सकते हैं।

Latest news
Related news