Thursday, September 19, 2024

प्रभात हत्‍याकांड : 23 साल पुराने हत्याकांड में मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर फैसला आज

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर में 23 साल पहले हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड में आज फैसला सुनाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के लिए आज का दिन अहम होने वाला है। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस एआर मसूदी और ओपी शुक्ला की बेंच प्रभात गुप्ता हत्याकांड को लेकर अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। उनके ऊपर प्रभात गुप्ता को गोली मारने का आरोप है।

इन लोगों का नाम शामिल

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के अलावा सुभाष मामा, राकेश डालू और शशि भूषण पिंकी को आरोपी बनाया गया है। गौरतलब है कि यह मामला 2004 में ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में पहुंचा था। तब से अब तक लखनऊ बेंच ने तीन बार अपना फैसला सुरक्षित रखा है लेकिन फैसले का ऐलान नहीं किया गया।

जानिए क्या है मामला

बता दें कि 8 जुलाई, 2000 को लखीमपुर के तिकुनिया में प्रभात गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रभात गुप्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता थे। इस हत्याकांड में 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। जिसमें गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के अलावा सुभाष मामा, राकेश डालू और शशि भूषण पिंकी का नाम शामिल था। प्रभात गुप्ता के दिवंगत पिता संतोष गुप्ता ने इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अजय मिश्र टेनी ने दिनदहाड़े प्रभात गुप्ता को गोली मार दी थी।

Latest news
Related news