लखनऊ। गोरखपुर रेलवे में तैनात प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक यानी प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर केसी जोशी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि केसी जोशी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए हैं। उनके खिलाफ जेम पोर्टल के जरिए रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक ने सात लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
जानिए क्या है आरोप
केसी जोशी पर आरोप है कि उसने गोरखपुर में जेम पोर्टल से पंजीकरण निरस्त कराने के नाम पर रिश्वत मांगा था। प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को सीबीआई ने पूरी तैयारी के साथ पकड़ा है। इसके लिए दो दिन तक सीबीआई की एसीबी टीम ने गोपनीय ढंग से जांच-पड़ताल की और जांच में पुष्टि के बाद मंगलवार को कार्रवाई की। 1988 बैच के आईएएस अफसर और गोरखपुर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैनेजर केसी जोशी को सीबीआई ने 3 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही रेड के दौरान सीबीआई को उनके पास से 2.61 करोड़ रुपये मिले हैं।
ठेकेदार बनकर की मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक शक गहराने के बाद सीबीआई की दो सदस्यीय टीम गोरखपुर के रेलवे अधिकारी के दफ्तर में मंडराने लगी थी। सीबीआई के लोगों ने ठेकेदार मिलकर उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान सीबीआई ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाये रखी और उन्हें भनक तक नहीं लगी। जिसके बाद टीम की रिपोर्ट पर मंगलवार को सीबीआई ने केस दर्ज किया कर केसी जोशी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।