Thursday, November 21, 2024

उत्तर प्रदेश: बड़े मंगल भंडारे पर पुलिस ने लिया यू टर्न, अब कही ये बात

पटना: राजधानी लखनऊ में होने वाले बड़े मंगल भंडारे पर पुलिस ने अब यू टर्न लिया है. पुलिस ने कहा कि अब सिर्फ स्थानीय थाने को ही सूचित करना होगा. इसके साथ ही पहले पुलिस ने कहा था कि आयोजन स्थल की साफ-सफाई कराने की जिम्मेदारी भी आयोजकों और उनके वॉलेंटियर्स की होगी, लेकिन अब पुलिस ने सफाई करवाने की बात भी वापस ले ली है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ज्येष्ठ के महीने में हर मंगलवार को हनुमान मंदिरों द्वारा बड़े मंगल का आयोजन होता है. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भंडारे किए जाते हैं. इसको लेकर पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि जिस जगह पर भंडारे का आयोजन किया जाना है, उसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी वॉलेंटियर्स की ही होगी.

प्रशासन ने जारी किया था पत्र

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से शनिवार के दिन एक लेटर जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि अगामी बड़े मंगल के आयोजन पर प्रबंधन में लगे आयोजक अपने सहयोगियों को पहले ही बता दें कि श्रद्धालुओं को पंक्ति में रखें. इसके साथ ही कहा गया था कि भंडारे के दौरान यातायात का बाधित ना हो इसके लिए भी आयोजकों की ही जिम्मेदारी होगी.

Latest news
Related news